दावोस में बोले सीएम डॉ. यादव: मध्यप्रदेश के जनजातीय कल्याण और ‘मिलेट्स’ मॉडल को मिलेगी स्विस तकनीक की धार

दावोस: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्विट्ज़रलैंड संसद की नेशनल काउंसिल के सदस्य श्री सेम्युअल गगर के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस चर्चा में मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और जनजातीय आबादी के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों को वैश्विक मंच पर रखा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार जनजातीय समुदायों की आय बढ़ाने के लिए ग्रामीण पर्यटन और मिलेट (मोटा अनाज) उत्पादन को विशेष बढ़ावा दे रही है।
बैठक में यह सहमति बनी कि स्विट्ज़रलैंड की विशेषज्ञता का लाभ उठाकर मध्यप्रदेश के युवाओं को हरित तकनीकी (Green Tech) और उन्नत निर्माण में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, स्विस विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर अनुसंधान (Research) को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि यह पहल न केवल जनजातीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि पोषण और सतत आजीविका के नए रास्ते भी खोलेगी।



