भव्यता और आस्था का नया केंद्र: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया ‘श्री पशुपतिनाथ लोक’ का लोकार्पण; 22 फीट ऊंचे ‘त्रिनेत्र रुद्राकनी’ का हुआ अनावरण

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर की पावन धरा पर शिवना नदी के तट पर स्थित ‘श्री पशुपतिनाथ लोक’ का विधि-विधान से लोकार्पण किया। लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस लोक के प्रथम चरण ने मंदिर परिसर को एक दिव्य और भव्य तीर्थनगरी का स्वरूप दे दिया है। लोकार्पण से पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना की और रजत प्रतिमा के दर्शन किए।
विशेष आकर्षण और स्थापत्य: इस लोक का सबसे मुख्य आकर्षण 22 फीट ऊंचा ‘त्रिनेत्र रुद्राकनी’ है, जिसके मध्य में स्थापित रुद्राक्ष भगवान शिव के दिव्य त्रिनेत्र का आभास कराता है। परिसर में शिव-लीलाओं को दर्शाती ‘म्यूरल वॉल’ और प्रतिमा के इतिहास को बताती पेंटिंग्स श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने ई-कार्ट के माध्यम से पूरे परिसर का भ्रमण किया और एमफी थियेटर यज्ञशाला में पूर्णाहुति देकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।



