मध्यप्रदेश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है।

मध्यप्रदेश में लगातार ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। जिसका साफ असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है। ठंड का दूसरा दौर 23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच आ सकता है। साथ ही प्रदेश के उत्तरी हिस्से में चार-पांच दिन घना कोहरा रहने का अनुमान है। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा है। वहां पर 3.3 डिग्री पारा दर्ज किया गया है। वहीं, कल्याणपुर (शहडोल) में 3.7, मंडला में 4.5, उमरिया में 5.3, और छतरपुर में 5.4 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में हल्के से मध्यम कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 दिसंबर को भी प्रदेश इन 8 जिलों में कोहरे का अलर्ट है।
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के कल्याणपुर (शहडोल), सिवनी में शीत लहर का ज्यादा असर रहा।