चित्रकूट से अयोध्या तक ‘राम वन गमन पथ’ पर पूज्य मुरारी बापू की राम यात्रा का शुभारंभ

पूज्य संत मुरारी बापू ने 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित होने वाली ‘राम यात्रा’ का शुभारंभ कर दिया है। यह यात्रा प्रभु श्रीराम के वनवास काल के दौरान उपयोग किए गए राम वन गमन पथ के मार्गों से होते हुए चित्रकूट से अयोध्या तक जाएगी।

सतना जिले के चित्रकूट स्थित अत्रि मुनि आश्रम और सती अनुसुइया स्थल से यात्रा का आरंभ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पूज्य बापू जी द्वारा शुरू की गई यह राम यात्रा भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भगवान श्रीराम हमारे प्राण हैं और उनका स्मरण जीवन को धन्य बनाता है। उन्होंने मुरारी बापू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बापू ने अपना पूरा जीवन श्रीराम के आदर्शों को समर्पित किया और राम जन्मभूमि में बहुप्रतीक्षित श्रीराम मंदिर की स्थापना में आस्था को प्रमाणित करते हुए सहयोग दिया है। श्री शुक्ल ने यह भी उल्लेख किया कि मध्य प्रदेश के चित्रकूट से लेकर पूरे देश में राम वन गमन मार्ग पर जिन स्थानों पर प्रभु श्रीराम के चरण पड़े, वहाँ बहुमूल्य खनिज और अयस्कों का विशाल भंडार पाया गया है, जो देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती दे रहा है।

उन्होंने बताया कि यह राम यात्रा रामेश्वरम तक रेल मार्ग से और वहाँ से श्रीलंका तक हवाई मार्ग से पहुँचेगी, जिसके बाद अयोध्या तक वापसी होगी। श्री शुक्ल ने यात्रा के मंगलमय होने की कामना करते हुए कहा कि हम सभी इस पावन यात्रा के साक्षी बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।

बापू ने बताया आध्यात्मिक उद्देश्य:

पूज्य संत मुरारी बापू ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि श्रीराम यात्रा विशुद्ध रूप से एक आध्यात्मिक और अंतरात्मा की यात्रा है। उन्होंने कहा कि इसे सभी संतों और महापुरुषों का आशीर्वाद प्राप्त है। बापू ने यात्रा को सत्य, प्रेम और करुणा की यात्रा बताते हुए कहा कि इसे विश्व के हित को ध्यान में रखते हुए चित्रकूट जैसे पवित्र स्थल से शुरू किया गया है। उन्होंने यात्रा में सद्भावना और सहयोग प्रदान करने के लिए उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल और मध्य प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस शुभारंभ अवसर पर राम यात्रा के संयोजक मदन जी पालीवाल, रेलवे टूरिज्म आईआरसीटीसी की पमिला गुप्ता, बालेन्द्र गौतम और देश भर से आए भक्तजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button