1101 ट्रैक्टरों की गूंज के साथ एमपी में ‘कृषक कल्याण वर्ष 2026’ शुरू, सीएम बोले- कृषि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में विशाल ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व कर ‘कृषक कल्याण वर्ष 2026’ का शंखनाद किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर किसानों के श्रम के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया और कहा कि किसान ही प्रदेश की समृद्धि का आधार है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ‘अंतिम व्यक्ति’ के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। कृषक कल्याण वर्ष के दौरान राज्य सरकार के 16 विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो और खेती एक लाभप्रद व्यवसाय बने। उन्होंने 1101 ट्रैक्टरों की सहभागिता को किसानों की एकजुटता का सबसे बड़ा प्रमाण बताया और कहा कि प्रदेश की 16 प्रतिशत की कृषि विकास दर नीतिगत प्रयासों की सफलता का परिणाम है।



