मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बोट लाइफस्टाइल के को-फाउंडर अमन गुप्ता की भेंट; स्टार्टअप और निवेश पर हुई चर्चा

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में प्रसिद्ध कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ‘बोट लाइफस्टाइल’ के को-फाउंडर श्री अमन गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना और निवेश की संभावनाओं को तलाशना था।
मुख्यमंत्री ने श्री गुप्ता को अवगत कराया कि राज्य सरकार ने नई ‘स्टार्टअप पॉलिसी 2025’ लागू की है, जो युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी है। डॉ. यादव ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश में स्टार्टअप की संख्या राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक है और प्रदेश में 47 प्रतिशत स्टार्टअप्स का नेतृत्व महिला उद्यमी कर रही हैं। उन्होंने इंदौर-पीथमपुर क्षेत्र में विकसित हो रहे इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने लक्ष्य साझा किया कि वर्तमान में पंजीकृत 6 हजार स्टार्टअप्स की संख्या को जल्द ही दोगुना किया जाएगा।
इस अवसर पर अमन गुप्ता ने मध्य प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा की सराहना की और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मेंटरशिप (मार्गदर्शन) प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने भोपाल में आयोजित ‘स्टार्टअप एमपी- हैक एण्ड मेक 2026’ हैकाथॉन के अनुभव को भी उत्साहजनक बताया।



