मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पेश करेंगे मध्यप्रदेश का एआई रोडमैप; भोपाल में ‘एआई इम्पैक्ट कांफ्रेंस-2026’ का आयोजन कल

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 जनवरी को भोपाल के होटल ताज लेकफ्रंट में आयोजित होने वाली ‘मध्यप्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कांफ्रेंस-2026’ के माध्यम से राज्य के भविष्य की तकनीकी दिशा निर्धारित करेंगे। इस सम्मेलन की थीम “AI-enabled Governance for an eMPowered Bharat” रखी गई है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ‘इंडिया एआई मिशन’ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में आईआईटी इंदौर नॉलेज पार्टनर और आईआईटीआई-दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन प्रदर्शनी भागीदार की भूमिका निभा रहे हैं।

कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री एआई-सक्षम शासन और आर्थिक परिवर्तन के रणनीतिक रोडमैप को प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन और अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे भी अपना विजन साझा करेंगे। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण पोर्टल्स का शुभारंभ और समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जो राज्य में एआई के क्षेत्र में नवाचार और युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button