मध्यप्रदेश में रोजगार का नया रिकॉर्ड: सारंगपुर मेले में एक ही दिन में 10 हजार से अधिक युवाओं को मिली नौकरी

राजगढ़: सारंगपुर में आयोजित ‘युवा संगम रोजगार मेला’ प्रदेश के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है। कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने जानकारी दी कि इस मेले में पंजीकृत 35 हजार युवाओं में से रिकॉर्ड 10,112 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। यह मध्यप्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक नियुक्तियों का अब तक का सबसे बड़ा कीर्तिमान है।
वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों को साझा करते हुए मंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेश में 626 मेले आयोजित कर लगभग 1.02 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। सारंगपुर मेले की विशेषता यह रही कि यहाँ कंपनियों ने 16 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की सहमति दी, जिसमें 3 हजार से अधिक पद विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।



