भोपाल के बोट क्लब पर ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का भव्य आगाज़: मुख्यमंत्री ने दी खिलाड़ियों को करोड़ों की सौगात

भोपाल: झीलों की नगरी भोपाल के बोट क्लब पर मंगलवार को ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का शानदार शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस आयोजन को ओलंपिक स्तर का बताते हुए कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर की सुविधाएँ देने के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह के दौरान वॉटर प्रोजेक्शन, लेजर शो और आतिशबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर “मध्यप्रदेश की जय-सबकी विजय” का नारा दिया और बताया कि इस खेल महाकुंभ में करीब डेढ़ लाख खिलाड़ी भाग लेंगे। विशेष आकर्षण के रूप में, ब्लाइंड वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम की तीन मध्य प्रदेश की महिला खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम में यूथ गेम्स का लोगो, शुभंकर (मैस्कॉट) और थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया। यह प्रतियोगिता 31 जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न संभागों में आयोजित की जाएगी।



